सोचे हुए काम का नहीं होने का कारण

 काम को सोचते हैं और वह काम नहीं हो पाता है तो हम उसके कारणों का जानने का प्रयास नहीं करते हैं चलिए एक छोटी सी कोशिश करते हैं

1-उस काम में मन नहीं लगना

2-जब मन नहीं लगेगा तो उस काम में फोकस नहीं होगा

3-और हमारा दिन यूं ही निकल जाता है

4-बिना सोचे समझे काम करने का प्लान बना लेते हैं और समय नहीं मिलने के कारण या उस में मन ना लगने के कारण उस काम को पूरा नहीं कर पाते हैं

5-इसलिए मेरा मानना है कि कभी भी आप अपने मन में आवश्यकता से अधिक फालतू की बातें ना डालें जो काम कर सकते हैं उस चीज को मन में रखें उस पर फोकस करें अपनी पूरी कड़ी मेहनत से उस काम को अंजाम दें

6-आपके मन में चलते रहता है मुझे यह करना है मुझे वह करना है 10 प्रकार की आईडिया आपके दिमाग में घूमते रहती हैलेकिन उनमें से एक-दो पर आप काम कर पाते हैं बाकी का बाकी अधूरा हो जाता है

7-इससे आपके दिमाग में टेंशन बना रहता है

8-इसलिए मेरा मानना है कि जो काम आप कर सकते हैं जितना आप उस पर फोकस कर सकते हैं बहुत ही अच्छे ढंग से कड़ी मेहनत के साथ उस काम को करें जब आपका यह काम पूरा हो जाए तब जाकर आप अपने दूसरे काम को अपने का प्रयास करें

9-मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि काम करने की पहले आदत डालें काम करते-करते जब आपको अपने आप के ऊपर विश्वास हो जाएगा तो आप एक के बजाएं 10 काम को कर सकते हैं

10-लेकिन बिना हैबिट के आप किसी काम को करने जाएंगे उसमें ना आपका फोकस रहेगा ना आपको काम करने में मन लगेगा

इस टॉपिक में आगे भी बात करेंगे जय हिंद दोस्तों












4-मन में हम सोच लेते हैं कि हम इस काम को करेंगे लेकिन कब करेंगे इसका कोई समय सीमा नहीं होता है वही बातें हमारे दिमाग में बार-बार अट्रैक्ट करती हैं जिससे हमें कामना पूरा होने की वजह से मेंटली हरासमेंट होता है

5-इसलिए मेरा मानना है कि कभी भी आप कोई प्लान बनाते हैं काम करने के लिए तो सोच समझकर बनाएं उसका टाइम टेबल सिक्स करें जितना हो सकता है उतना उसमें समय दें

6-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभिगम नियंत्रण(Access Control) )

SAP QUESTION ANSWER

Control room ( कंट्रोल रूम)