संदेश

जनवरी 10, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोचे हुए काम का नहीं होने का कारण

 काम को सोचते हैं और वह काम नहीं हो पाता है तो हम उसके कारणों का जानने का प्रयास नहीं करते हैं चलिए एक छोटी सी कोशिश करते हैं 1-उस काम में मन नहीं लगना 2-जब मन नहीं लगेगा तो उस काम में फोकस नहीं होगा 3-और हमारा दिन यूं ही निकल जाता है 4-बिना सोचे समझे काम करने का प्लान बना लेते हैं और समय नहीं मिलने के कारण या उस में मन ना लगने के कारण उस काम को पूरा नहीं कर पाते हैं 5-इसलिए मेरा मानना है कि कभी भी आप अपने मन में आवश्यकता से अधिक फालतू की बातें ना डालें जो काम कर सकते हैं उस चीज को मन में रखें उस पर फोकस करें अपनी पूरी कड़ी मेहनत से उस काम को अंजाम दें 6-आपके मन में चलते रहता है मुझे यह करना है मुझे वह करना है 10 प्रकार की आईडिया आपके दिमाग में घूमते रहती हैलेकिन उनमें से एक-दो पर आप काम कर पाते हैं बाकी का बाकी अधूरा हो जाता है 7-इससे आपके दिमाग में टेंशन बना रहता है 8-इसलिए मेरा मानना है कि जो काम आप कर सकते हैं जितना आप उस पर फोकस कर सकते हैं बहुत ही अच्छे ढंग से कड़ी मेहनत के साथ उस काम को करें जब आपका यह काम पूरा हो जाए तब जाकर आप अपने दूसरे काम को अपने का प्रयास करें 9-मैं स्...