आपने जो लक्ष्य बनाया है उसे पूरा कैसे करे

 पहले यह आप अपने दिमाग में डालने की आपके काम करने की स्किल  कैसी है उसमे किन किन चीजों को सुधार करना पड़ेगा 

1-अपने लक्ष्य की पूरी प्लानिंग बनानी पड़ेगी

2-समय का ध्यान रखना पड़ेगा

3-अनुशासन में रहकर अपने पूरे कार्य को करना पड़ेगा

4-और जिस चीज की आप तैयारी कर रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें फिर उसके बाद उस पर काम करना शुरू करें और कोशिश करेंगे अपने काम करने की स्किल को कैसे आगे बढ़ाए

5-मेहनत आपको हमेशा रेगुलर करना पड़ेगा

6-बिल्कुल बीच में गैप ना छोड़े

7-और बीच-बीच में अपनी तैयारी का टेस्ट लेते रहे

Note-स्टार्टिंग में आप जोश जोश में कोई लंबा टारगेट ना रखें जिसे अब पूरा ना कर सके इसलिए मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहूंगा कि स्टार्टिंग में आप छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने की पूरा प्रयास करें

धन्यवाद दोस्तों आगे भी इस टॉपिक पर चर्चा करते रहेंगे




टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Thank you so much sir ji hame motivate krne ke liye

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Control room ( कंट्रोल रूम)

SAP QUESTION ANSWER

Industrial Security (भौतिक सुरक्षा)