How to change your life(अपने जीवन में बदलाव कैसे करें)
- आप अपने जीवन में बदलाव कैसे लाएं:–
- आप जैसा सोचते हो कि आप की लाइफ स्टाइल वैसे ही रहे तो हम सभी को पूरे यंग जनरेशन नौजवानों को उसके प्रति मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि सोचने से लाइफ स्टाइल चेंज नहीं होता है उसे करना पड़ता है l
- आपको बहुत ऐसे दोस्त मिलेंगे जो आपको बोलते होंगे यार तेरा लाइफस्टाइल बहुत अच्छा है लेकिन यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि उसके पीछे उसकी मेहनत छुपी हुई है l
- हर इंसान को यही चाहिए कि बिना मेहनत किए हुए उसका लाइफ स्टाइल चेंज हो जाए लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं है इसलिए दोस्तों मैं बताना चाहूंगा कि आपको सच्चे दिल से मेहनत करना पड़ेगा l
- मुझे भी इस चीज का एहसास है कि व्यक्ति रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त है और कुछ ना कुछ काम में लगा रहता है लेकिन उसके अंदर जो उसका जुनून है उसका जो सपना है वह उसे बार-बार याद दिलाता है कि नहीं यार मुझे तो यह बनन था मैं तो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हूं l
- दोस्तों मैं बताना चाहूंगा हर इंसान अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त रहता है लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने लाइफस्टाइल को चेंज करने के लिए उसे अपने रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ समय बचा कर अपने सपने को पूरा करने में लगाना चाहिए l
- आप कोई भी जॉब कर रहे हो और उसे आपका परिवार का भरण पोषण हो रहा है और आप उस जॉब को छोड़ नहीं सकते हो लेकिन आपके सपनों का या आपके लाइफस्टाइल को चेंज करने का जॉब नहीं है लेकिन आपको मजबूरी बस उस नौकरी को करना पड़ रहा है तो दोस्तों मैं बताना चाहूंगा कि आपको कुछ समय बचा कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिदिन मेहनत करना पड़ेगा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है l
- जिसको आगे बढ़ना है मेहनत करना है अपने सपनों को पूरा करना है उसे नींद नहीं आता है उसे दर्द नहीं होता है वह हर एक तकलीफों का सामना करता है लेकिन कभी वह अपने आप से भी शिकायत नहीं करता है वही व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है और अपने लाइफ स्टाइल इन को चेंज कर सकता है l
- सोचना बहुत ही आसान है लेकिन प्रतिदिन मेहनत करके अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको कहीं ना कहीं से तो स्टार्टिंग करना पड़ेगा शुरुआत करना पड़ेगा आपको कदम आगे बढ़ाना पड़ेगा पहले तकलीफ आएगी आपको अच्छा नहीं लगेगा और आप पीछे हटने की कोशिश करेंगे क्योंकि हर व्यक्ति को वही काम अच्छा लगता है जो आसान होता है जिसमें मेहनत ना हो l
- उन सभी भाइयों से दोस्तों से उन सभी भारतवासियों से पूरे विश्व से रहने वाले हर एक व्यक्ति से जिसको खुद से शिकायत है कि वह जो सोचता है उसे कर नहीं पाता है उन व्यक्ति से मैं यह बोलना चाहूंगा कि आप कहीं ना कहीं से स्टार्टिंग करो कदम आगे बढ़ाओ आपको रास्ता मिलेगा पहले आपको अच्छा नहीं लगेगा लेकिन जैसे ही दिन बीते जाएंगे 1 से 2 महीना होगा आप रूटीन बना लो फिर आपको इसमें अच्छा लगने लगेगा और जैसे-जैसे आप का सपना पूरा होगा या आप अपने लक्ष्य के करीब पूछोगे आप में जोश उत्साह बढ़ता जाएगा और खुद से आपको प्यार होने लगेगा l
- इसलिए दोस्त मैं आप सभी को यही बताना चाहूंगा की जिसके भी दिमाग में यह रहता है कि मुझे यह नहीं यह करना है तो मैं उनको यही बोलूंगा अपना सिचुएशन को देखते हुए अपनी हालात को देखते हुए फैसला ले जल्दी बाजी में कोई ऐसा फैसला ना लें ताकि टेंशन में आप ना इधर के रहे ना उधर के रहे सोच समझ के लिया हुआ फैसला हमेशा फायदेमंद रहता है l
- मैं आपको यही बताना चाहूंगा कि आप किसी भी काम को करने का प्रयास करते हैं या भविष्य में करना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्लानिंग बनाएं टाइम टेबल सेट करें उस पर मेहनत करें रिजल्ट का इंतजार ना करें क्योंकि जिस हिसाब से आपका मेहनत रहेगा सफलता भी उसी के अनुसार से आपको मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है l
- मैं बताना चाहूंगा कि परिवार का अगर एक भी सदस्य बुद्धिजीवी है जीवन की हर एक चीजों से परिचित है तो उसे परिवार के उन हर एक सदस्य को समझाना चाहिए की रोजमर्रा की जिंदगी में व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए किस प्रकार से मेहनत करें और अपनी स्किल को कैसे डेवलपमेंट करें l
- आज के जीवन में आगे बढ़ने के लिए एजुकेशन का होना बहुत जरूरी है लेकिन उसके साथ साथ व्यक्ति के संस्कार आचार विचार व्यवहार यह उसके परिवार से मिलता है जो कि व्यक्ति जब किसी से कम निकेशन करता है तो उससे उसके व्यवहार पता चलता है l
- आपको अपना कम्युनिकेशन स्किल मजबूत करने के लिए अपनी भाषा और शब्दों पर ध्यान देना पड़ेगा कि जब आप किसी से बात करते हैं तो आपके व्यवहार से वह इतना प्रभावित हो जाए ताकि आप से जुड़कर हो काम करने का इच्छा जाहिर करें l
- मैं तो आप सभी लोगों को यही बताना चाहूंगा जिस को इंग्लिश नहीं आता या कोई भी भाषा नहीं आता आपको लगता है कि यह आपके फ्यूचर के लिए भविष्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक है तो आप इंतजार मत करें उसे सीखने का प्रयास करें मुझे पता है यह बात एक-दो दिन जोश के साथ आप मेहनत करते होंगे फिर आप का जोश डाउन हो जाता है और आप सीखना बंद कर देते हैं क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में आप कोई ना कोई दूसरे काम में व्यस्त हो जाते हैं जिसकी वजह प्रतिदिन वाले रूटीन को आप नहीं कर पाते हैं l
- लेकिन यह सब बहाना बनाने से बात नहीं बनने वाली है दोस्तों सपना किसने देखा आपने देखा लाइफसइल किसका चेंज होना चाहिए आपका होना चाहिए l
- तो उसके लिए मेहनत किसको करना पड़ेगा आपको करना पड़ेगा तो इंतजार दूसरे का नहीं करना है कि कोई आएगा और आपका मदद करेगा आपको खुद कदम आगे बढ़ाना पड़ेगा जब आप खुद से मेहनत करना सीख जाएंगे तो आपके अंदर काम करने की उर्जा बढ़ेगी और आपको खुद पर विश्वास बढ़ेगा आपका कॉन्फिडेंट आपका हौसला देखकर दूसरे साथी भी आपका मदद करेंगे l
- लेकिन अगर आप यह सोचते हो कि आपका लाइफ स्टाइल चेंज हो आपका सपना पूरा हो और कोई दूसरा कोई आती है सारा काम कर दे तो यह चीज पॉसिबल नहीं है दोस्तों आपको खुद से ही अपना सारा काम करना पड़ेगा खुद से ही स्टार्टिंग करना पड़ेगा खुद आपको कदम आगे बढ़ाना पड़ेगा जहां तक मदद की बात है आप उस काबिल रहेंगे आपको मदद करने के लिए कोई न कोई तो मिलेगा ही मिलेगा l
- मैं मानता हूं मान लीजिए आपको कुछ नहीं आता है लेकिन हाथ पर हाथ रखकर बैठने से तो आएगा नहीं आपको काम करना पड़ेगा आपको मेहनत करना पड़ेगा तो इंतजार किसका करना है मेहनत चालू कर दीजिए और देखिए एक दो महीने बाद 3 महीने बाद 1 साल बाद कुछ ना कुछ बदलाव आएगा ही आएगा खुद से आपका कुछ तो जाने वाला है नहीं तो मेहनत करने से कतरा ना क्यों सपनों को वही पूरा करता है जिसके सपनों में जान रहता है l
- मैं मानता हूं यह आपकी गलती नहीं है आपका हक है सपना देखना अच्छी लाइफ स्टाइल होना दुनिया का कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो अच्छी चीजों का भोग ना करना चाहता हो लेकिन यह अच्छी चीजें सब के लिए कहां से आएंगे अच्छी चीजों का बुक करने के लिए उपयोग करने के लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा कोई दूसरा कोई व्यक्ति आपके लिए नहीं करेगा l
- अंत में मैं बताना चाहूंगा कि हाथ पर हाथ रखकर बैठने से अच्छा है आप समय निकालकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें बहाने ना बनाएं क्योंकि बहाने बनाने वालों की जनसंख्या ज्यादा है इसीलिए उनके सपने पूरे नहीं होते क्योंकि वो पूरी जीवन बहाने ही बनाने में लग जाते हैं इसलिए मैं कहना चाहूंगा दोस्तों मेहनत करने से खुद का कुछ नहीं जाता है एक अच्छा परिश्रम करने से अगर आपके जीवन में खुशियां ली मिलती है आपका लाइफ स्टाइल चेंज होता है आपका सपना पूरा होता है तो मेहनत करने से पीछे मत हटाइए एक बार कोशिश करके तो देखिए कुछ ना कुछ तो बदलाव जरूर आएगा l
- मैं आशा करता हूं कि किसी एक व्यक्ति को मेरा संदेश समझ में आ गया होगा और वह अपने जीवन में इसका प्रयोग करेगा तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है l
- धन्यवाद दोस्तों
- नोट:– मौजूदा हालात को देखते हुए आप अपने घरों में रहे ज्यादा जरूरी पड़े तभी घर से बाहर निकले और याद रहे नोज मास्क अवश्य लगाएं और जब आप किसी से बात करते हैं या मिलने जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें क्योंकि इस करो ना बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है l
टिप्पणियाँ