Reason to fail(असफल होने का कारण)
असफलता का कारण (Reason to fail)
* अपने लक्ष्य को पाने के लिए 100/ मेहनत नहीं करना
*प्रतिदिन मेहनत नहीं करना
*लक्ष्य का एक ना होना आपके मन में कई प्रकार के सपने घूमते रहते हैं जिसकी वजह से कभी आप यह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि आपको रियल में क्या करना है जिसकी वजह से आपको आपके बनाए गए लक्ष्य को पाने में काफी मुश्किल है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लास्ट में रिजल्ट असफलता का आता है
*हम अपने दिमाग पर कंट्रोलिंग नहीं कर पाते हैं और हम यह सोचते हैं कि आज अच्छा चल रहा है तो कल भी अच्छा चलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है दोस्त हर वक्त हर पल समय के साथ साथ बदलते रहता है अगर हम यह सोचते हैं कि कल हम इस काम को करेंगे कल उस काम को करेंगे कल क्या होगा किसी को नहीं पता इसलिए जो भी आपको करना है अपना एक प्लान बनाकर उस पर वर्क करना चालू कर दीजिए
*जब हम कोई सपना देखते हैं जब कोई हम लक्ष्य बनाते हैं तुम्हें हमारे अंदर बहुत ही जोश और उमंग भरा रहता है या जब आपके साथ कोई घटना हो जाए या आपकी कोई बेइज्जती कर दे तब आप जोश में आकर डिसीजन लेते हो कि अब मुझे यह करना है अब मुझे यह बनना है लेकिन जैसे ही कुछ पल बीत जाते हैं फिर आप का जोश ठंडा हो जाता है उस समय का लिया हुआ फैसला जो बिना सोचे समझे वह बाद में पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि आपने सोच समझ कर फैसला तो लिया नहीं था आपके दिल को चोट पहुंचा या आपके साथ कोई घटना घट गया तो इमोशन में आकर आप एक ड्रीम देखे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक फैसला लिए बाद में रोजमर्रा की जिंदगी में इंसान व्यस्त हो जाता है और उन वादों को भूल जाता है
*व्यक्ति को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए बिना सोचे समझे लिए हुए फैसले पर असफलता का ही मुंह देखना पड़ता है
धन्यवाद दोस्तों आगे भी इस टॉपिक में बात करेंगे
टिप्पणियाँ