परिचय:–
प्रभावी रूप से परिसर में जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए, दीवारें, लाईट इत्यादि जैसे बुनियादी पैरामीटर्स की भौतिक सुरक्षा( फिजिकल सिक्योरिटी )उपाय के लिए डिजाईन और निर्माण अत्यंत सावधानी के साथ किए जाते हैं l सिक्योरिटी गार्ड के लिए समय-समय पर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए बुनियादी पैरामीटर्स की जानकारी होना महत्वपूर्ण है l
सुरक्षा प्रणाली:–
किसी भी परिसर में एक उपयुक्त सुरक्षा प्रणाली की मौजूदगी बेहद अहम होती है, जिसके तहत किसी अनाधिकृत व्यक्तियों– समाज विरोधी तत्वों, घुसपैठियों, सेन्धमारो इत्यादि को परिसरों में प्रवेश से रोकती है l परिसरों में हिफाजत और सुरक्षा के लिए उपकरणों की मदद से कुशल भौतिक सुरक्षा की तैनाती ,प्रभावी नियंत्रण और निगरानी के लिए निम्नानुसार भिन्न स्तर और व्यवस्थाएं तैयार की जाती हैं l
परिधिय सुरक्षा प्रणाली
सुरक्षा और निगरानी उपकरण
प्रवेश नियंत्रण प्रणाली और उपकरण
जांच और तलाशी उपकरण सेंसर और
अलार्म संचार प्रणाली
- परिधि सुरक्षा प्रणाली(peripheral security system):–किसी परिसर में चारदीवारी, तार का घेरा गेट, निगरानी टावर सुरक्षा लाइट इत्यादि परिधिय सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा है l
- सुरक्षा और निगरानी उपकरण ( security and surveillance equipment):विभिन्न प्रकार के अलार्म सीसीटीवी कैमराआदि लगाए जाते हैं जो जीवन और संपत्ति को खतरो व जोखिमों के संबंध में पूर्व चेतावनी, निगरानी तथा रिकॉर्डिंग का काम करते हैं l
- परवेश नियंत्रण प्रणाली और उपकरण:(access control system and equipment):–परिसर में प्रवेश करने वाले अथवा बाहर जाने वाले अनाधिकृत व्यक्तियोंं,वाहनों तथा सामग्री की जांच के लिए व्यक्तियों की पहचान जांच और वाहनों तथा सामग्री के अधिक उपकरण की जांच के लिए सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाती है l
- जांच और तलाशी उपकरण (Screen and search equipment):–प्रतिबंधित तथा अनधिकृत वस्तुओं तथा सामग्री के लिए व्यक्तियों, वाहनों और माल की तलाशी के लिए होते हैंं l
- सेंसर और अलार्म (sensors and alarms):–परिसरों में जीवन और संपत्ति की हिफाजत और सुरक्षा संबंधी खतरों तथा जोखिमों के लिए दुर्घटना या घटना की पूर्व चेतावनी के लिए लगाए जाते हैं l
- संचार प्रणाली (Communication system):–सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सुरक्षा स्थिति की जानकारी सभी दावेदारों को देने के लिए एक संचार प्रणाली की जरूरत होती है l सिक्योरिटी कर्मचारी किसी संपूर्ण सुरक्षा प्रणाली के मानव तत्व होते हैं l वे सुरक्षा कार्योंं, सुरक्षा प्रणालियों का निष्पादन करते हैं तथा सुरक्षा स्थितियों से निपटते हैं l
रिहायशी कांप्लेक्स लेआउट में एक को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी दिखाई गई है l
एक हवाई दृश्य रिहायसी सोसायट कांप्लेक्स लेआउट में तीन सुरक्षा गेट वाली एक सुरक्षा दीवार गई है l
परिसर का लेआउट तथा वर्णन:–परिसरों को बेहतर ढंग से समझने व उनकी जानकारी के लिए उनका लेआउट तथा वर्णन विभिन्न औद्योगिक कारखाना रियासी और को ऑपरेटिव हाउसिंग कांप्लेक्स के के रेखा चित्रों और तस्वीरों की मदद से दर्शाया गया है:–
औद्योगिक: लेआउट में प्रवेश नियंत्रण के लिए दो सुरक्षा गेट दर्शाए गए हैं
कारखाना:–लेआउट में प्रवेश नियंत्रण के लिए का सुरक्षा केविन के आरपार पारपर दो सुरक्षा गेट दर्शाए गए हैं
रिहायशी कांप्लेक्स लेआउट में एक को–ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी दिखाई गई है।
एक हवाई दृश्य जीआईसी सोसायटी कंपलेक्स लेआउट में तीन सुरक्षा गेट वाले एक सुरक्षा दीवार है l
भौतिक सुरक्षा–परिधिय
परिधिय सुरक्षा ढांचे में दीवार ,तार की बाड़ ,गेट निगरानी टावर, गार्ड केविन, सुरक्षा लाइट इत्यादि शामिल होते हैं l यह संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के अंग होते हैं, जो किसी औद्योग, कारपोरेट ,आवासीय तथा अन्य परिसरों की संपूर्ण सुरक्षा की मजबूती बढ़ाते हैं l
कुछ भौतिक सुरक्षा प्रचालक नीचे दिए गए हैं:–
सुरक्षा दीवार (Security Wall)
परिसर की सुरक्षा के लिए उसकी बाहरी परिधि के चारों ओर एक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाता है l यह दीवार आमतौर पर 7 से 8 फीट ऊंची होती है तथा कुछ मामलों में इन दीवारों पर एंगल आयरन की सहायता से कांटेदार तार या कंसर्टिना तार के 3 से 4 तार लगाए जाते हैं l
छोटे क्षेत्रों में दीवार का निर्माण संभव है पर बड़े क्षेत्रों में आमतौर पर कांटेदार तार की बाड़ भी लगाई जाती है l दीवार और बाड परिसर को घुसपैठ या अतिक्रमण से बचते हैं और प्रवेश नियंत्रण में मददगार होते हैं l रक्षा प्रतिष्ठान, विमानपतन, विद्युत संयंत्र ,तेलशोधन संयंत्र, तेल, डिपो ,जेल ,कृषि फार्म इत्यादि परिसरों की सुरक्षा दीवार या तार का बाड़ लगाकर की जाती है l
किसी क्षेत्र में सुरक्षा के स्तर को ध्यान में रखकर कुछ सुरक्षा दीवारों पर कंसर्टिना काईल लगाई जाती है
सिंगनुमा एंगल आयरनो पर जड़ी कंसर्न टीना क्वायल लगी एक सुरक्षा दीवार
कांटेदार तार की बाड़
इस प्रकार की बाढ़ में जमीन में गड्ढे य सुरक्षा दीवार के ऊपर लगे एंगल आयरन ऊपर कांटेदार तार की बाड़ लगाई जाती है या संयोजन एक अतिरिक्त और कारगर सुरक्षा उपायों के तौर पर काम करता है
सुरक्षा दीवार पर लगी कांटेदार तार की
बाड़
कंसर्टिना तार की बाड़
कंसर्टिना तार एक प्रकार का कांटेदार तार या तीखीधार वाला होता है l यह बड़ी क्वाअल के रूप में बनाया जाता है ,जिसको जरूरत के अनुसार स्प्रिंग की तरह बढ़ाया जा सकता हैं l इस क्वायल का उपयोग चौड़ी बाड़ बनाने के लिए किया जाता है जिसे मानव या पशुओ द्वारा पार किया जाना बहुत कठिन होता है l आतंकवादियों की घुसपैठ ग्रस्त सीमा क्षेत्रों में एसी कंसर्न टीना तार की बाड़ लगाई जाती है l
कंसर्टिना तार का उपयोग सुरक्षा दीवार पर या तार की बाड़ पर इसकी सुरक्षा ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता है l उच्च सुरक्षा परिसरों में सामान्यत : इस संयोजन का उपयोग दीवार या बाड़ को फांद कर पार करने से रोकने के लिए किया जाता है l
दीवार के ऊपरी हिस्से में कांच का लगा होना
बाउंड्री वॉल पर सीमेंट की मदद से कांच के टुकड़े लगाए जाते हैं ताकि अनधिकृत व्यक्ति या जानवर इसे फांद कर पार नहीं कर सके l यह व्यवस्था घरों और छोटे परिसरों में अनाधिकृत प्रवेश के विरुद्ध अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है l
सुरक्षा गेट
परिसर में प्रवेश नियंत्रण के उद्देश्य से विशिष्ट स्थान पर दीवार में एक सरकने वाला बैरियर लगाया जाता है l इस गेट्स पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाते हैं तथा ताला लगाया जाता है l
स्विंग गेट यह परिसर में पाया जाने वाला आम तरह का गेट होता है l यह मानवीय अथवा यांत्रिक रूप से संचालित किया जाता है l स्विंग गेट के नीचे की जगह समतल होती है l
विकल गेट
किसी बड़े गेट को खुले बिना अंदर जाने या बाहर आने के लिए उस गेट में या दीवार में एक छोटा गेट बनाया जाता है जिसे विकेट गेट कहते हैं l
स्लाइडिंग गेट ज्यादा यंत्रचालित होते हैं तथा प्रवेश नियंत्रण के व्यावहारिक साधन होते हैं पूरा गेट इसके परिपथ पर घूमने के लिए बिछाए गए पथ पर पहियों की सहायता से घूमता है l यह गेट खासतौर पर विशेष सुरक्षा तथा आवाजाही नियंत्रण की अपेक्षाकारी बड़े क्षेत्रों और कांप्लेक्सेज में के लिए तैयार किए जाते हैं l
बिजली नहीं होने की स्थिति में स्लाइडिंग गेट का संचालन उसमें भीतर लगी मोटर या बैक–अप बैटरी की मदद से या फिर मानवीय रूप से भी किया जाता है l
कैटिलीवर गेट
कैटिलिवर गेट्स एक छोर पर स्थित होते हैं तथा दूसरे छोर पर स्लाइडिंग गेट की तरह खुलते वह बंद होते हैं l ये स्लाइडिंग गेट की तरह या बिना पहियों के संचालित किया जाते हैं l या वाहनों की भारी आवाजाही वाले परिसरों में विशेष उपयोगी होते हैं l कैटीलीवर के गेट के लिए कम स्थान की जरूरत होती है तथा इनको चलाना आसान होता है l ये मानवीय, यांत्रिक रूप से तथा पूर्ण स्वचालित गेट के रूप में चलाए जाते हैं l
सुरक्षा केबिन
सुरक्षा केबिन गेट पर स्थित होता है और सुरक्षा गार्डों के लिए कार्यस्थल की तरह काम करता है l यहां से सुरक्षा गार्ड कार्य को नियंत्रण कर सकते हैं l केबिन में सुरक्षा में होने वाली किसी मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए कम्युनिकेशन सुविधा होती है l
निगरानी टावर सुरक्षा गार्ड निगरानी टावर से बाउंड्री वाल या बाड़ के पार बड़े क्षेत्र में किसी अनधिकृत प्रवेश करता या सुरक्षा भंग पर नजर रख सकता है l
निगरानी टावर से दूरबीन की मदद से निगरानी करता सिक्योरिटी गार्ड
विद्युतीकृत बाड़
तार की बाड़ में बिजली का करंट छोड़ना अनधिकृत प्रवेश रोकने का जबरदस्त सुरक्षा उपाय है l बाढ़ के तारों में बिजली का करंट होने से अनधिकृत प्रवेश करता भीतर नहीं घुस सकता है l उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में बिजली की बाढ़ की व्यवस्था की जाती है l
चित्र में करंट युक्त बाड़ से बिजली का झटका लगने से नीचे गिरा घुसपैठ दर्शाया गया हैै l
रात के समय परिसर की सुरक्षा में प्रकाश व्यवस्था की अहम भूमिका होती है l अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए आमतौर पर चारदीवारी और बाड़ के समांतर लाइटें लगाई जाती हैै l
रात को तेज रोशनी के प्रभाव से सुरक्षा पर अच्छा प्रभाव पड़ता है l
हाई मास्ट लाइटिंग सिस्टम
इस सिस्टम की ऊंचाई 30–40 मीटर होती है, जिसमें उच्च प्रकाश तीव्रता की है बल्ब लगे होते हैं l इसका इस्तेमाल डिपो, यार्डो , वेयरहाउसो, स्टेडियमों, सड़क इत्यादि बड़े क्षेत्रों में रात के समय काम और सुरक्षा के लिए किया जाता है l
जय हिंद दोस्तों अगर आपको अच्छा लगे तो आप कमेंट करें और भी नए विषय पर अगर आपको कुछ जानकारी चाहिए तो आप टिप्पणी करें धन्यवाद l
टिप्पणियाँ