Technical Equipment (तकनीकी उपकरण)




Technical Equipment (तकनीकी उपकरण)


जरूरत:–
            एक्सेस कन्ट्रोल और एंटी सबोटाज चेक के दौरान मैनुअल चेकिंग और फ्रिस्किंग करते समय तकनीकी उपकरणों का उपयोग आवश्यक है ताकि किसी भी खतरे को होने से पहले रोका जा सके l मेटल डिटेकटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसकी मदद से धातुओं का पता लगाया जा सकता है मेटल डिटेकटर का उपयोग किसी वस्तु में छुपी।   धातुओ या भूमिगत धातुओं का पता लगाने के लिए किया जाता है l


विशेषताएं:–
  • वजन में हल्का ,पोर्टेबल, इस्तेमाल में आसानी l
  • कंट्रोल स्विच : पावर ऑफ /आन, एल .ई .डी मोड ,वाइब्रेशन मोड l
  • एल .ई .डी मोड: हरा डिवाइस इस्तेमाल के लिए तैयार, पीला– डिवाइस का बैटरी लो है l
  • लाल –टारगेट डिटेक्ट हो गया है l
  • टेंप्रेचर–  15 से 45 डिग्री तक काम कर सकता है l

Door frame metal detector(दरवाजा फ्रेम मेटल डिटेक्टर)
       इसका इस्तेमाल खास स्थानों पर किया जाता  हैं जैसे: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट ,पब्लिक फैक्शन, वी. वी .आई. पी.फैक्शन आदि  l

               Door frame metal detector          
विशेषताएं :–
  • ऑपरेट करने में आसान हैं l
  •  माइक्रोवेव प्रोसेसर वेब टेक्नोलॉजी तकनीकी पर आधारित है l
  • लोगों की संख्या की जानकारी रख सकते हैं l
  • धातु किसी स्थान में छिपा है पता लगाया जा सकता है l
  • बिना किसी को पता लगे और दूर से इस्तेमाल किया जा सकता है I
  • थोड़ी समय में ज्यादा संख्या में लोगों की जांच की जा सकती है l
  • साउंड के साथ एल. ई .डी.  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं l
  • 06 जोन्स होने के कारण धातु को पिन पॉइंट डिटेक्ट करता है l
Under Vehicle Serch Mirror (अंडर व्हीकल सर्च मिरर) वाहन खोज दर्पण के तहत:–
इस उपकरण का इस्तेमाल गेटों पर एंटी सबोटाज चेक के तहत गाड़ियों को चेक करने के लिए करते हैं ताकि परिसर में किसी भी प्रकार के खतरे को होने से रोका जा सके l

विशेषताएं:–
  • रॉड की लंबाई 3 फीट है लेकिन टेलीस्कोपिंग होने से 7 फीट तक बड़ा सकते हैं l
  • इसके साथ काम करना आसान है l
  • लाइटवेट होने के कारण काम करने में आसानी होती है l
  • कानवेक्स   मिरर होने के कारण बड़ा और स्पष्ट दिखता है l
  • रात में टॉर्च का  इस्तेमाल करके उपयोग करने से स्पष्ट दिखता है  l

 Light (सर्च लाईट): -
     सर्च लाइट का इस्तेमाल जवान नाइट ड्यूटी के दौरान अपने एरिया पर निगरानी अथवा किसी स्थान  की तलाशी के लिए उपयोग में लाता है l


विशेषताएं:–
  • 500 मीटर से ज्यादा दूरी तक आसानी से नजर रख सकते हैं l
  • हल्का होने की वजह से इस्तेमाल में आसानी होती है l
चार्ज होने के बाद सही इस्तेमाल करने से बैटरी 6 से 8 घंटे तक काम करती है l

Parodder (प्रोडर) :–
इस उपकरण का इस्तेमाल एंटी सबोटाज चेक में इस्तेमाल करते हैंl
विशेषताएं:–
  • स्प्रिंग स्टील की रॉड होती है l
  • शाक प्रूफ ग्रिप होने  की वजह से उपयोग करने में आसान होती है l
  • लिक्विड मैटेरियल को चेक करने में आसानी होती है :-

बाईनोकुलर:–(दूरबीन) 
इस डिवाइस का इस्तेमाल सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने एरिया की निगरानी के लिए करता है l

विशेषताएं:–
  • हैंड हैल्ड स्टूमेंट हैं l
  • 1000 मीटर तक एरिया की निगरानी कर सकते हैं l
  • फाइबर बॉडी होने की वजह से वजन में हल्का होने के कारण उपयोग करना आसान है l
  • ऑपरेट करने में आसान है l 

शाक बैटन :–
            यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा कर्मी द्वारा किया जाता है l
लंबाई 16 "से 20"
  • रबरबर ग्रिप होने की वजह से सुरक्षित है l
  • लाईट होने से रात को काम करना आसान है l
  • रिचार्जेबल बैटरी है l
  • 9 वोल्ट बैटरी का इस्तेमाल होता है l
ब्रेथ एनालाईजर:–
            एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा सांस के नमूने से रक्त में अल्कोहल की मात्रा का आकलन किया जाता है l इंडस्ट्रियल सुरक्षा की दृष्टि से 2% BAC  या उससे अधिक की मात्रा पाए जाने पर परिसर में प्रवेश नहीं देना है l 



All the state have set 8% blood alcohol content (BAC )as the legal limit for driving under the the influence.


बैगेज स्कैनिंग मशीन (Baggage scanning machine)

यह एक बैगेज स्कैनिंग मशीन है इसका इस्तेमाल एक्सेस कंट्रोल के दौरान समान को स्कैन करने के लिए किया जाता है l  इस स्केनर मशीन का इस्तेमाल आमतौर पर मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और पब्लिक फंक्शन आदि जगहों पर किया जाता है l
  • गैरकानूनी सामान को पकड़ने में आसानी होती है
  • फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं l


     Walkie - Talkie (वॉकी – टॉकी ):–
इस डिवाईस का इस्तेमाल संस्था के लोगों द्वारा आपस में संचार के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है l 



Note:- जय हिंद दोस्तों आप पढ़ लेने के बाद कमेंट नहीं करते हैं आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ताकि मुझे इंस्पिरेशन मिले और मैं आगे भी नए-नए टॉपिक पर ब्लाग  लिखता रहूं अगर आपको किसी टॉपिक में ब्लाग चाहिए तो हमें प्लीज कमेंट करें l

जय हिन्द जय भारत 

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
NYC blog sir ji
बेनामी ने कहा…
Nic visitor management ke vishay mein bhi banakar bhejiye
Nitesh ने कहा…
Sir strike handling ke bare me bataye

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभिगम नियंत्रण(Access Control) )

SAP QUESTION ANSWER

Control room ( कंट्रोल रूम)