आगंतुक प्रबंधन (VISITOR MANAGEMENT)
एक सुरक्षाकर्मी को किस प्रकार से विजिटर हैंडलिंग करना चाहिए l
सेशन समाप्ति पर सिखलाई लेने के बाद इतना सक्षम हो जाए कि:–
- सभी प्रकार के आगंतुकों को पहचानने की काबिलियत हो l
- किसी भी हालात को समझाने और प्रभावी कदम उठाने की क्षमता हो l
इंटरनल विजिटर:–
- मालिक
- कर्मचारी
बाहरी विजिटर:–
- मालिक l
- सप्लायर l
- वेंडर l
- दिव्यांग व्यक्ति l
- Service provider
- डेली बेसिस कैजुअल वर्कर/लेबर l
- साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट l
- भूतपूर्व कंपनी कर्मचारी l
- डेलीगेट
- सरकारी अधिकारी /किसी कंपनी का उच्च प्रबंधक l
- ग्राहक l
- नम्रता l
- वार्तालाप में तत्परता दिखाएं l
- जानकारी मांगने पर उपलब्ध कराएं l
- अपने काम के बारे में पूरी जानकारी रखें l
- अपने काम को तुरंत करने के लिए तत्पर रहें l
- हमेशा स्माईल रखना l
- बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना l
- पूरे परिसर में गश्त लगाना और उसका अवलोकन करना l
- निगरानी और जांच-पड़ताल के उपकरणों को नियमित रूप से देख–रेख और नियंत्रण रखना l
- अशांति /हमलों के दौरान कानूनी एजेंसियों की सहायता करना l
विजिटर को हैंडल करने के दौरान किन –किन बातों से बचना है:–
- गलत व्यवहार से l
- रूखड़ भाषा से l
- अपने को बिजी दिखा कर l
- क्रोध दिखाकर l
- बिना रूचि के बात करना l
- किसी से कोई मतलब नहीं रखना चाहता है l
उत्तेजित विजिटर को हैंडल करने के तरीके:–
- किसी बात को लेकर अपना मुद्दा नहीं बनाना l
- मुख्य मुद्दों को समझने की कोशिश करना l
- अपने काम में दक्ष होना l
- सम्मान से बात करना l
- गलत होने पर भी शांत रहना l
- अगर फिर भी बात को नहीं समझ रहा तो सीनियर की मदद लेना l
- हाथापाई से बचना l
टिप्पणियाँ
Good work ��