आगंतुक प्रबंधन (VISITOR MANAGEMENT)

 


एक सुरक्षाकर्मी को किस प्रकार से विजिटर हैंडलिंग करना चाहिए l

सेशन समाप्ति पर सिखलाई लेने के बाद इतना सक्षम हो जाए कि:–

  • सभी प्रकार के आगंतुकों को पहचानने की काबिलियत हो l
  • किसी भी हालात को समझाने और प्रभावी कदम उठाने की क्षमता हो l


विजिटरके  प्रकार
इंटरनल विजिटर:–
  • मालिक
  • कर्मचारी
बाहरी विजिटर:–
  • मालिक  l   
  • सप्लायर l
  • वेंडर l
  • दिव्यांग व्यक्ति l
  • Service provider
  • डेली बेसिस कैजुअल वर्कर/लेबर l
  • साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट l
  • भूतपूर्व कंपनी  कर्मचारी l
  • डेलीगेट
  • सरकारी अधिकारी /किसी कंपनी का उच्च प्रबंधक l
  • ग्राहक l

आगंतुक आने पर ध्यान में रखने वाली बातें:–
  • नम्रता l
  • वार्तालाप में तत्परता दिखाएं l
  • जानकारी मांगने पर उपलब्ध कराएं l
  • अपने काम के बारे में पूरी जानकारी रखें l
  • अपने काम को तुरंत करने के लिए तत्पर रहें l
  • हमेशा स्माईल रखना l
  • बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना l
  • पूरे परिसर में गश्त लगाना और उसका अवलोकन करना  l
  • निगरानी और जांच-पड़ताल के उपकरणों को नियमित रूप से देख–रेख और नियंत्रण रखना l
  • अशांति /हमलों के दौरान कानूनी एजेंसियों की सहायता करना l


विजिटर को हैंडल करने के दौरान किन –किन बातों से बचना है:–
  • गलत व्यवहार से l
  • रूखड़ भाषा से l
  • अपने को बिजी दिखा कर l
  • क्रोध दिखाकर l
  • बिना रूचि के बात करना l
  • किसी से कोई मतलब नहीं रखना चाहता है l


उत्तेजित विजिटर को हैंडल करने के तरीके:–
  • किसी बात को लेकर अपना मुद्दा नहीं बनाना l
  • मुख्य मुद्दों को समझने की कोशिश करना l
  • अपने काम में दक्ष होना l
  • सम्मान से बात करना l
  • गलत होने पर भी शांत रहना l
  • अगर फिर भी बात को नहीं समझ रहा तो सीनियर की मदद लेना l
  • हाथापाई से बचना l


टिप्पणियाँ

Sachin Kumar Mishra ने कहा…
Ap sabhi ko kaisa lga comments kare
Sachin Kumar Mishra ने कहा…
आगे किस विषय में आपको जानकारी चाहिए हमें कमेंट करें ताकि मैं आपके लिए नए सब्जेक्ट पर कुछ कर सकूं
Tanwar ने कहा…
कंट्रोल रूम and SAP सिस्टम jankari स्टेप बाय स्टेप upload kijiye
Good work ��

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभिगम नियंत्रण(Access Control) )

SAP QUESTION ANSWER

Control room ( कंट्रोल रूम)