अभिगम नियंत्रण(Access Control) )
सत्र का उद्देश्य l अभिगम नियंत्रण को समझाना l सत्र समाप्ति पर सक्षम होना l परिचय:– आप घर को सुनिश्चित रखने के लिए एक्सेस कंट्रोल के जैसी ही प्रणाली करते हैं l प्रणाली को अपनाते हैं परिसर की सुरक्षा करना सुरक्षा गार्ड की एक अहम जिम्मेवारी है होती है l यह क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश को रोकती है l आमतौर पर परिसर नियंत्रण विभिन्न साधनों के माध्यम से पैरामीटर को सुरक्षित किया जाता है l किसी परिसर को कानूनी रूप से किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा स्वामित्व मिला होता है एक सीमा या परिधि होती है l अभिगम नियंत्रण किसे कहते हैं l किसी भी सुरक्षित परिसर में अभिगमन के दौरान भौतिक और तकनीक उपकरणों का इस्तेमाल कर पूछताछ, जांच – पड़ताल और तलाशी कर जो नियंत्रण करते हैं उसे अभिगम नियंत्रण करते हैं l औधोगिक परिवेश में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रवेश नियंत्रण उपायों को लिखें l देखकर पहचान करना (Visual identification) खास स्वामित्व (Unique Possession ) खास जानकारी (Unique Knowledge) शारीरिक अंगों द्वारा पहचान की विशेष पद्धति (Unique Biometric) अभिगम नियंत्रण के प्रकार...
टिप्पणियाँ