संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Reason to fail(असफल होने का कारण)

असफलता का कारण (Reason to fail) * अपने लक्ष्य को पाने के लिए 100/ मेहनत नहीं करना *प्रतिदिन मेहनत नहीं करना *लक्ष्य का एक ना होना आपके मन में कई प्रकार के सपने घूमते रहते हैं जिसकी वजह से कभी आप यह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि आपको रियल में क्या करना है जिसकी वजह से आपको आपके बनाए गए लक्ष्य को पाने में काफी मुश्किल है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लास्ट में रिजल्ट असफलता का आता है *हम अपने दिमाग पर कंट्रोलिंग नहीं कर पाते हैं और हम यह सोचते हैं कि आज अच्छा चल रहा है तो कल भी अच्छा चलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है दोस्त हर वक्त हर पल समय के साथ साथ बदलते रहता है अगर हम यह सोचते हैं कि कल हम इस काम को करेंगे कल उस काम को करेंगे कल क्या होगा किसी को नहीं पता इसलिए जो भी आपको करना है अपना एक प्लान बनाकर उस पर वर्क करना चालू कर दीजिए *जब हम कोई सपना देखते हैं जब कोई हम लक्ष्य बनाते हैं तुम्हें हमारे अंदर बहुत ही जोश और उमंग भरा रहता है या जब आपके साथ कोई घटना हो जाए या आपकी कोई बेइज्जती कर दे तब आप जोश में आकर डिसीजन लेते हो कि अब मुझे यह करना है अब मुझे यह बनना है लेकिन जैसे ही कु...

How to change your life(अपने जीवन में बदलाव कैसे करें)

चित्र
आप अपने जीवन में बदलाव कैसे लाएं:–    आप जैसा सोचते हो कि आप की लाइफ  स्टाइल वैसे ही रहे तो हम सभी को पूरे यंग जनरेशन नौजवानों को उसके प्रति मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि सोचने से लाइफ स्टाइल चेंज नहीं होता है उसे करना पड़ता है l आपको बहुत ऐसे दोस्त मिलेंगे जो आपको बोलते होंगे यार तेरा लाइफस्टाइल बहुत अच्छा है लेकिन यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि उसके पीछे उसकी मेहनत छुपी हुई है l हर इंसान को यही चाहिए कि बिना मेहनत किए हुए उसका लाइफ स्टाइल चेंज हो जाए लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं है इसलिए दोस्तों मैं बताना चाहूंगा कि आपको सच्चे दिल से मेहनत करना पड़ेगा l मुझे भी इस चीज का एहसास है कि व्यक्ति रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त है और कुछ ना कुछ काम में लगा रहता है लेकिन उसके अंदर जो उसका जुनून है उसका जो सपना है वह उसे बार-बार याद दिलाता है कि नहीं यार मुझे तो यह बनन था मैं तो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हूं l दोस्तों मैं बताना चाहूंगा हर इंसान अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त रहता है लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने लाइफस्टाइल को चेंज करने के लिए उसे अपने रोजमर्रा की...