संदेश

Anti Sabotage Check(विध्वंस विरोधी तलाशी)

चित्र
विध्वंस विरोधी तलाशी: – परिचय:– किसी के द्वारा जान–बूझकर की गई वह कार्रवाई जिससे व्यक्ति और सामान को नुकसान पहुंचाना l यह एक प्रकार बलपूर्वक किया गया ऐसा षड्यंत्र जो किसी को कमजोर /  नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है l विध्वंस विरोधी किसे कहते हैं  l किसी भी VIP कंपनी के चेयरमैन या जिनको बराबरी का दर्जा मिला हुआ हो, तथा किसी सुरक्षित परिसर के आने –जाने वाले रास्तों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति, समान और गाड़ियों की मैनुअल ,धातु डिटेक्टरों बारूदी डिटेक्टरों और स्कैनिंग उपकरणों की मदद से जांच –पड़ताल के लिए अपनाई गई सुरक्षा प्रणाली को एंटी Sabotage  कहते हैं l Sabotage के कारण:– वी.आई.पी .को नुकसान पहुंचने के लिए l किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए l व्यापार प्रतिद्वंदी l अलग –अलग विचारधारा l प्रसिद्धि प्राप्ति के लिए छवि /प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए l प्रबंधन से बदला लेने के लिए l सबोटाज के तरीके:– फिजिकल हमला l हथियार द्वारा हमला l आई.ई.डी.(improvised Explosive Devices) से हमला l हवाई हमला l केमिकल हमला l रेडियो एक्टिव हमला l स...

आगंतुक प्रबंधन (VISITOR MANAGEMENT)

चित्र
  एक सुरक्षाकर्मी को किस प्रकार से विजिटर हैंडलिंग करना चाहिए l सेशन समाप्ति पर सिखलाई लेने के बाद इतना सक्षम हो जाए कि:– सभी प्रकार के आगंतुकों को पहचानने की काबिलियत हो l किसी भी हालात को समझाने और प्रभावी कदम उठाने की क्षमता हो l विजिटरके  प्रकार इंटरनल विजिटर:– मालिक कर्मचारी बाहरी विजिटर:– मालिक  l    सप्लायर l वेंडर l दिव्यांग व्यक्ति l Service provider डेली बेसिस कैजुअल वर्कर/लेबर l साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट l भूतपूर्व कंपनी  कर्मचारी l डेलीगेट सरकारी अधिकारी /किसी कंपनी का उच्च प्रबंधक l ग्राहक l आगंतुक आने पर ध्यान में रखने वाली बातें:– नम्रता l वार्तालाप में तत्परता दिखाएं l जानकारी मांगने पर उपलब्ध कराएं l अपने काम के बारे में पूरी जानकारी रखें l अपने काम को तुरंत करने के लिए तत्पर रहें l हमेशा स्माईल रखना l बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना l पूरे परिसर में गश्त लगाना और उसका अवलोकन करना  l निगरानी और जांच-पड़ताल के उपकरणों को नियमित रूप से देख–रेख और नियंत्रण रखना l अशांति /हमलों के दौरान कानूनी एजेंसियों की सहायता करना l वि...

Technical Equipment (तकनीकी उपकरण)

चित्र
Technical Equipment (तकनीकी उपकरण) जरूरत:–             एक्सेस कन्ट्रोल और एंटी सबोटाज चेक के दौरान मैनुअल चेकिंग और फ्रिस्किंग करते समय तकनीकी उपकरणों का उपयोग आवश्यक है ताकि किसी भी खतरे को होने से पहले रोका जा सके l मेटल डिटेकटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसकी मदद से धातुओं का पता लगाया जा सकता है मेटल डिटेकटर का उपयोग किसी वस्तु में छुपी।   धातुओ या भूमिगत धातुओं का पता लगाने के लिए किया जाता है l विशेषताएं:– वजन में हल्का ,पोर्टेबल, इस्तेमाल में आसानी l कंट्रोल स्विच : पावर ऑफ /आन, एल .ई .डी मोड ,वाइब्रेशन मोड l एल .ई .डी मोड: हरा डिवाइस इस्तेमाल के लिए तैयार, पीला– डिवाइस का बैटरी लो है l लाल –टारगेट डिटेक्ट हो गया है l टेंप्रेचर–  15 से 45 डिग्री तक काम कर सकता है l Door frame metal detector(दरवाजा फ्रेम मेटल डिटेक्टर )         इसका इस्तेमाल खास स्थानों पर किया जाता  हैं जैसे: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट ,पब्लिक फैक्शन, वी. वी .आई. पी.फैक्शन आदि  l          ...

Industrial Security (भौतिक सुरक्षा)

चित्र
                                      Industrial Security   जरूरत: – उद्योग सुरक्षा के तहत संपत्ति और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना l भौतिक सुरक्षा किसे कहते हैं l किसी को सुरक्षित रखने के लिए भौतिक सुरक्षा एक ऐसा तरीका है, जिसमें तकनीकी, उपकरणों और योजनाओं को अमल में लाकर होने वाली चोरी, तोड़–फोड़ और दूसरे अपराधों के खिलाफ जमीनी स्तर पर जो सुरक्षा प्रदान करते हैं l उसे भौतिक सुरक्षा करते हैं l भौतिक सुरक्षा का उद्देश्य क्या है: – गैरकानूनी तरीके से आने जाने वालों को रोकना  कंपनी के नियमानुसार नियंत्रण रखना l गैर–कानूनी सामान को अंदर और बाहर होने से रोकना  आग से होने वाले नुकसान से बचाना l घटनाओं और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना l  होने ने वाले अपराधों की रोकथाम करना    भौतिक सुरक्षा के उपाय:– पैरामीटर वाल बारबड़ वायर के साथ l गेट्स l  प्रोटेक्टिव लाईट l वॉच टावर l पेट्रोलिंग l स्टैटिक ड्यूटी पॉइंट् l सुरक्षा उपकरण l   मटेरियल (सामान )की सुरक्षा:– मशीनरी स...

Communication (संचार)

चित्र
उद्देश्य :–   साफ कम्युनिकेशन कर सकें I संचार किसे कहते हैं   दो या दो से अधिक लोगों के बीच किसी संचार माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान को संचार कहते हैं I * सिक्योरिटी में उपयोग होने वाले संचार उपकरणों के प्रकार लिखो: – टेलीफोन मोबाइल वाकी टॉकी फैक्स मशीन सार्वजनिक एड्रेस प्रणाली Computer GPS navigation device वाकी टाकी संचार का एक उपकरण है जिसमें काल दोनों तरफ से मिलाई जा सकती है यह सामान्यता हाथ में रखने वाला उपकरण है और इसके निम्नलिखित भाग होते हैं ट्रांसमीटर: – आपकी आवाज को रेडियो तरंगों में बदल कर दूसरे बाकी ताकि पर भेजता है रिसीवर: – रेडियो ट्रांसमीटर से भेजी गई तरंगों को प्राप्त करता है स्पीकर:– रिसीवर के द्वारा प्राप्त ध्वनि व्यक्ति को सुनाता है I माइक्रोफोन: – माइक्रोफोन आपकी आवाज को रिसीव कर इसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदलता है क्रिस्टल: – इसे चैनल के नाम से जाना जाता है यह तरंग सेट करने की लिए इस्तेमाल किया जाता है बेस स्टेशन: – इस संचार उपकरण का उपयोग फिक्स पॉइंट पर जहां हमेशा सुरक्षाकर्मी तैनात रहता है जैसे:– कंट्रोल रूम ,क्यूआरटी गाड़ी आदिI आईकाम:– इस संचार उपक...

Dress and turnout

चित्र
 सिक्योरिटी गार्ड से अपेक्षा की जाती है कि जब वह निर्धारित ढंग से सही वर्दी पहने और यह वह उचित रूप से तैयार होI वर्दी यह एक ही संगठन के सदस्यों द्वारा पहने जाने वाली विशेष पोशाक होती है जिसका प्रतीक निम्नलिखित है: - * पहचान * स्मार्ट छवि * प्रमाणीकरण * चौकसी alertness * अपनेपन की भावना * अनुशासन I  अच्छे ड्रेस और टर्नआउट के आवश्यक अंग   सिक्योरिटी गार्ड को अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए तथा उसे नीचे दिए गए मानकों का पालन करना चाहिए I * उचित फिटिंग * नियमित रूप से धुली और स्त्री की गई साफ-सुथरी वर्दी I * रोजाना शेविंग करेंI * बालों को उचित रूप से कटवाए I * जूते हमेशा पालिश किए हुए हो तथा बेल्ट का रखरखाव डिजाइन के अनुसार किया जाए I * यदि डॉक्टर द्वारा अस्थाई चिकित्सा आधार पर सलाह न दी गई हो तो वर्दी के साथ कभी भी चप्पल या सैंडल ना पहनेI * पैदल चलते या भागते समय जूते में ठीक प्रकार फिटिंग के लिए पीते हो I जब आप वर्दी पहने तो हमेशा निम्नलिखित को साथ रखें:- * जेब में पहचान पत्र I * नोटबुक I * जेब में एक पैन I * Line yard से badhi हुई सिटी जेब में होI * एक डंडा यदि आवंटित किया ग...

जिंदगी में सबसे दुख भरे शब्द

 * ऐसा हो सकता था I * मुझे ऐसा करना चाहिए था I * मैं यह कर सकता था I * काश मैंने ऐसा किया होता I *अगर मैं थोड़ी और कोशिश करता तो यह काम हो सकता थाI जो काम आप आज कर सकते हो उसे कभी भी कल पर ना टाले I Note- जिस प्रकार से मान लीजिए अभी ट्रेनिंग चला था और उसमें जिसने पार्टिसिपेट नहीं कर पाया उसको मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ट्रेनिंग अब कंटिन्यू चलाया जाएगा हो सकता है आपके लोकेशन  में चलाया जाए बस आप प्रतिदिन फिजिकल करें और भगवान से हम दुआ करते हैं कि आप स्वस्थ रहें

बाधाओं को दूर करना OVER COMING OBSTACLES

 बाधाओं को दूर करके आगे बढ़ने वाले लोग उन लोगों की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैंI जिन्होंने कभी उनका सामना ही नहीं किया I हम सभी को कभी ना कभी दिक्कतों का सामना करना ही पड़ता है I उनकी वजह से कई बार हम मायूस हो जाते हैं I निराशा ओं का सामना सब को करना पड़ता है Iपर जीतने वाले हताश नहीं होते हैं I ऐसे हालात का जवाब दृढ़ता ही है I

ऊंचे दर्जे का आत्मविश्वास (high self esteem

चित्र
  दढ़ विश्वास पैदा करता है l जिम्मेदारियां कबूल करने की इच्छा पैदा करता है l आशावादी नजरिया बनाता है l रिश्ते बेहतर बनाता है और जिंदगी में परिपूर्णता लाता है l दूसरों की जरूरतों के प्रति व्यक्ति को संवेदनशील बनाता है और देखभाल का नजरिया बनाता है l व्यक्ति को खुद के प्रति और महत्वकांक्षी बन्ना l आदमी की सोच में नए अवसरों और चुनौतियों को कबूल करने के लिए खुलापन होना l कार्य करने की क्षमता और खतरे मोल लेने की योग्यता बढ़ाना आदमियों को प्रशंसा और निंदा का लेनदेन चतुराई और सरलता के साथ करने में मददगार हो ना।     ऊंचे दर्जे के आत्मसम्मान वाला व्यक्ति अपनी साख गवाने के बजाय व्यापार में घाटा उठा लेता है क्योंकि वह अपनी साख को अनमोल मानता है l

Reason to fail(असफल होने का कारण)

असफलता का कारण (Reason to fail) * अपने लक्ष्य को पाने के लिए 100/ मेहनत नहीं करना *प्रतिदिन मेहनत नहीं करना *लक्ष्य का एक ना होना आपके मन में कई प्रकार के सपने घूमते रहते हैं जिसकी वजह से कभी आप यह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि आपको रियल में क्या करना है जिसकी वजह से आपको आपके बनाए गए लक्ष्य को पाने में काफी मुश्किल है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लास्ट में रिजल्ट असफलता का आता है *हम अपने दिमाग पर कंट्रोलिंग नहीं कर पाते हैं और हम यह सोचते हैं कि आज अच्छा चल रहा है तो कल भी अच्छा चलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है दोस्त हर वक्त हर पल समय के साथ साथ बदलते रहता है अगर हम यह सोचते हैं कि कल हम इस काम को करेंगे कल उस काम को करेंगे कल क्या होगा किसी को नहीं पता इसलिए जो भी आपको करना है अपना एक प्लान बनाकर उस पर वर्क करना चालू कर दीजिए *जब हम कोई सपना देखते हैं जब कोई हम लक्ष्य बनाते हैं तुम्हें हमारे अंदर बहुत ही जोश और उमंग भरा रहता है या जब आपके साथ कोई घटना हो जाए या आपकी कोई बेइज्जती कर दे तब आप जोश में आकर डिसीजन लेते हो कि अब मुझे यह करना है अब मुझे यह बनना है लेकिन जैसे ही कु...

How to change your life(अपने जीवन में बदलाव कैसे करें)

चित्र
आप अपने जीवन में बदलाव कैसे लाएं:–    आप जैसा सोचते हो कि आप की लाइफ  स्टाइल वैसे ही रहे तो हम सभी को पूरे यंग जनरेशन नौजवानों को उसके प्रति मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि सोचने से लाइफ स्टाइल चेंज नहीं होता है उसे करना पड़ता है l आपको बहुत ऐसे दोस्त मिलेंगे जो आपको बोलते होंगे यार तेरा लाइफस्टाइल बहुत अच्छा है लेकिन यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि उसके पीछे उसकी मेहनत छुपी हुई है l हर इंसान को यही चाहिए कि बिना मेहनत किए हुए उसका लाइफ स्टाइल चेंज हो जाए लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं है इसलिए दोस्तों मैं बताना चाहूंगा कि आपको सच्चे दिल से मेहनत करना पड़ेगा l मुझे भी इस चीज का एहसास है कि व्यक्ति रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त है और कुछ ना कुछ काम में लगा रहता है लेकिन उसके अंदर जो उसका जुनून है उसका जो सपना है वह उसे बार-बार याद दिलाता है कि नहीं यार मुझे तो यह बनन था मैं तो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हूं l दोस्तों मैं बताना चाहूंगा हर इंसान अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त रहता है लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने लाइफस्टाइल को चेंज करने के लिए उसे अपने रोजमर्रा की...